29 Jun 2025, Sun

हाकम सिंह रावत के अवैध रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर

देहरादून/उत्तरकाशी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का अभियुक्त एवं उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के अवैध रिजॉर्ट पर आज बुलडोजर चलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर आज यह कार्रवाई होगी। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। हाकम ने सरकारी जमीन कब्जा कर उस पर आलीशान रिजॉर्ट और सेब के बाग बना दिए।  हाकम की अवैध संपत्तियों का यह खुलासा एसटीएफ और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच में हुआ है।
एसटीएफ को कोटगांव में पांच हजार वर्ग मीटर भूमि, भीतरी में 1250 वर्गमीटर जमीन, कोटगांव के पास 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन, भीतरी के पास 2850 वर्ग मीटर जमीन, दून में 1000 वर्ग मीटर जमीन के साथ तीन मंजिला मकान का भी पता चला है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, हाकम की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई होगी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हाकम सिंह की बेनामी और अवैध संपत्तियों का पता लगा लिया गया है। तहसील मोरी के ग्राम सिदरी में हाकम का रिजॉर्ट सरकारी भूमि पर बना है। गोविंद वन्यजीव विहार पुरोला की जमीन पर भी हाकम ने अवैध निर्माण किया है।
होम स्टे के लिए आवेदन, पंजीकरण नहीं कराया डीजीपी के अनुसार, हाकम ने रिजॉर्ट को होम स्टे बनाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन, जरूरी कागजात न होने पर उसने पंजीकरण नहीं कराया और अवैध संचालन करता रहा।
सात खाते फ्रीज, हाकम ने कई वाहन भी खरीदे थे जांच में हाकम सिंह के सात बैंक खातों का पता चला। पिछले साल इन खातों में लाखों का लेन-देन हुआ। इन खातों में 16 लाख से अधिक रुपये जमा हैं। जिन्हें अब फ्रीज कर दिया गया है। हाकम ने इनोवा समेत कई गाड़ियां भी खरीदीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *