26 Oct 2025, Sun

हाइवे पर सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित करेगा एचआरडीए 

हरिद्वार। एचआरडीए गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के सामने कावड़ पटरी से सटे पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित करेगा, जिसको लेकर एचआरडीए  ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकण के उपाध्यक्ष  मेलाधिकारी दीपक रावत के निर्देश पर अपर मेलाधिकारी सचिव सरदार हरवीर सिंह ने उद्यान विभाग के अधिकारियों सहित मौके का मुआयना किया। उस स्थान को निर्मल अखाड़े के सहयोग से साफ सफाई भी कराया गया।
सचिव हरवीर के अनुसार लगभग 15 बीघा जमीन को पार्क के रूप में विकसित करने की योजना उपाध्यक्ष  मेलाधिकारी द्वारा की गई है। जो कि कुंभ 2021 से पहले तैयार भी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्मल अखाड़े के सेवादार अमरजीत सिंह महाराज के सहयोग से उक्त जमीन को साफ कराया गया है। जिसमें अमलतास,गुलमोहर और खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे। यह हरित पट्टी जो की पार्क के रूप में विकसित होगा आगामी कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओ लाभ दायक सिद्ध होगा। हरवीर सिंह के अनुसार हरिद्वार विश्व प्रसिद्द नगरी है। जहां कुंभ और अर्ध कुंभ के अलावा कावड़ मेला भव्यता के साथ चलता है। जिसमें लाखों करोड़ों लोग देश के विभिन्न स्थानों से आते है। उस वक्त बहुत ऐसे लोग भी आते है जो कि सड़कों के किनारे अपनी रात गुजारने को मजबुर होते है। ऐसे लोगो के लिए उपाध्यक्ष मेलाधिकारी की सोच थी कि एक पार्क का निर्माण हो जहां लोग जरूरत पड़ने विश्राम कर सके। उन्होंने बताया कि मेलाधिकारी ने इस खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए  एचआरडीए की अवस्थपना विकास निधि से पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपए स्वीकृत भी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *