देहरादून। हर की पैड़ी को गंगा घोषित करने की मांग पर आप ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। आप ने इस विषय पर फोन कॉल अभियान भी शुरू किया है।
आप प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि भाजपा सरकार इस मसले का समाधान करने के बजाय इसको राजनीति में उलझाने का काम कर रही है। मां गंगा को लेकर नहर का नाम देकर बीजेपी भी कांग्रेस की तरह चंद लोगों के फायदे को लेकर करोड़ों हिन्दुओं की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। पिरसाली ने कहा कि हरीश रावत सरकार ने 2016 में जो गलती की, बीते साढ़े तीन साल से भाजपा वही गलती दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि हरीश रावत अपनी गलती के लिए माफी मांग चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार अपना वायदा भूल गई है। इधर, आप ने स्कैप चैनल विवाद पर फोन कॉल सर्वे भी शुरू किया है, जिसमें लोगों से इस विषय पर राय ली जा रही है।