देहरादून। राज्य सरकार 16 जुलाई 2020 को हरेला पर्व के अवसर पर पूरे राज्य में एक ही दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने की योजना बना रही है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता की जरूरत है। इसके लिए स्कूलों में प्रति सप्ताह स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्ति पर 5 मिनट का उद्बोधन होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल सामाजिक बुराई बन गई है। पॉलीथिन मुक्त देहरादून के लिए नगर निगम देहरादून की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके काफी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून को जल्द ही पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त करने के लिए जन सहयोग जरूरी है। इस मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून से प्लास्टिक को हमेशा समाप्त करने के लिए नगर निगम व्यापक स्तर पर प्रयासों में कार्यरत है। उन्हांेने कहा कि नगर निगम जल्द ही दून को पालिथिन मुक्त शहर बना देगा। इस मामले में उन्होंने शहरवासियों से सहयोग करने की अपील की।