हरिद्वार। हरिद्वार में नजीबाबाद से आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।
बस के गहरी खाई में गिरने से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के वक्त रोडवेज बस रूपेड़िया से ऋषिकेश आ रही थी।