25 Aug 2025, Mon

हरिद्वार में कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आने पर ज्वालापुर पांवधोई क्षेत्र को किया गया सील

हरिद्वार। हरिद्वार के पांवधोई मोहल्ला से एक और युवक के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। इसके साथ ही हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। यह भी मामला तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्ति का ही है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर के अनुसार 27 मार्च को उक्त युवक मरकज से हरिद्वार आया था। 01 अप्रैल से दोनों संक्रमित कलियर स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जबकि पहले से ही एक की रिपोर्ट देर रात ही पॉजिटिव आई थी, जिसे बीती रात में ही मेला अस्पताल भेज दिया गया था।  इसी के साथ हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 03  हो गई है। तीनों को ही मेला अस्पताल में रखा गया है। आज दूसरा मामला मिलते ही ज्वालापुर पांवधोई क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब उससे कितने लोग सम्पर्क में आये है उनकी तलाश की जा रही है और उन्हें भी कोरोंटाइन किया जायेगा। इस नए केस आने से हरिद्वार का माहौल ही बदल गया है। वही हरिद्वार में मिले इस नए मामले से जहा हरिद्वार में कोरोना संक्रमित केसो की संख्या 3 हो गई है वही उत्तराखंड में संख्या बढ़कर 33 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *