हरिद्वार। स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक के मार्गदर्शन से कनखल स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में विशिष्ट कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिसमें सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों को और स्पर्श गंगा परिवार के सदस्यों को कोरोना महामारी में उनकी उत्कृष्ट सेवाओ लिए सम्मानित किया गया। जो लॉकडाउन प्रथम चरण से अब तक दिन रात निरंतर विभिन्न माध्यमों द्वारा मानव सेवा में लगे हैं। जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से हरिद्वार जिले के विभिन्न गाँव और गलियों में जाकर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से डट कर सामना करने के लिए जन जागरण किया जरूरतमन्दों के सेवा में दिन रात एक किया यह विशिष्ट सम्मान उन विशिष्ट योद्धाओं, के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि स्पर्श गंगा योद्धाओं ने फौजी भाइयों के लिए हाथ से बने फेस कवर तैयार कर देश की सीमा पर भिजवाए। अपनी रसोई से तैयार भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया। उन लोगों तक कच्चा राशन पहुंचाया गया जिन परिवार पर लॉक डाउन के चलते रोजगार की गंभीर समस्या आ खड़ी हुईं। घर घर जाकर सेनिटाइजर मास्क साबुन बांटे कार्य कोई भी हो स्पर्श गंगा के इन योद्धाओं ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया और यह संदेश भी दिया। माँ गंगा मानव जाति के उद्धार हेतु परोपकार की भावना के साथ पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।
कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के संयोजक रीता चमोली ,आशु चैधरी,समाजसेवी विशाल गर्ग,कमला जोशी, रश्मि चैहान,नागेंद्र राणा ,रजनी वर्मा ने टीम का उत्साह बर्धन किया। स्पर्श गंगा परिवार ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान ,ओम प्रकाश जमदग्नि, अन्नू कक्कड़, रोहन सहगल, विशाल गर्ग, रश्मि चैहान, कमला जोशी,नागेंद्र राणा,रजनी वर्मा, रेनू शर्मा ,मनु रावत ,आशु चैधरी, अंशुमालिक,पूनम चैहान,आशीष झा,लक्ष्मी नेगी,विमला ड़ोढ़ीयाल,तारा नेगी ,रुवी बेगम ,अमरीन ,रीमा गुप्ता,सीमा चैहान, सरिता अमोली ,मोहित , अभिमन्यु ,अनिल शर्मा ,करन पंडित,पुनीत जी को कोरोना काल मे उनकी सराहनीय ,विनम्र एवं उत्कृष्ट सेवाओ के लिए विशिष्ठ कोरोना योद्दा सम्मान का स्मृति चिहन भेट करके सम्मानित किया,उन समस्त कोरोना योद्धाओ को उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
जल संस्थान की अधूरी तैयारियों की वजह से बढ़ती गर्मी में हरिद्वार के कई इलाकों में
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता से लगातार बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की। सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि भीषण गर्मी पूरे प्रकोप पर है और पानी की सप्लाई लगातार घटती जा रही है।
कई इलाकों में नगर वासी परेशान है सिर्फ एक दो घण्टे पानी आने के बाद पानी की सप्लाई बंद हो जाती है जिसकी वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कई इलाकों में जहाँ कुछ देर पानी की सप्लाई आ रही है वहा गन्दा पानी की शिकायते भी लगातार आ रही है । पूर्व में पानी की समस्या को दूर किये जाने को लेकर उचित उपाय न करने की वजह से ऊंचे इलाको में अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था न करने की वजह से पानी की समस्या बढ़ती जा रही है । अभी आगे और गर्मी का प्रकोप जून जुलाई में बढेगा अगर यही हाल रहा तो नगरवासियों को पानी के लिए भटकना पड़ेगा । जिला प्रशाशन को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया गया एवं जल संस्थान के आला अधिकारियों को भी जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है ।
———————————————————————–
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु तैयार की गयी औषधि का वितरण सरकारी कार्मिकों, रेड या कंटेनमेंट जोन में सबसे पहले
हरिद्वार। आयुर्वेद एंव युनानी चिकित्सक स्वास्तिक जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरिद्वार में तैयार की गयी औषधि वितरण की औपचारिक शुरूआत के बाद अब सबसे पहले औषधि का वितरण कोरोना वाॅरियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर, कोरोना आपदा मे कार्य कर रहे। सरकारी कार्मिकों, रेड या कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों के बीच किया जायेगा। अभी औषधि का निर्माण गतिमान है उपलब्धता के आधार लोगों में औषधि वितरण किया जायेगा। हरिद्वार जनपद में लगभग एक लाख आबादी को किट के वितरण किये जाने की योजना वर्तमान में बनायी गयी है। भविष्य में इसकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। दवा का उत्पादन भी बढ़ाया जायेगा। किट का प्रयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आयुष संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा और दवा के प्रयोग के बाद से उसके शरीर में आये बदलावों की जानकारी निर्धारित आॅनलाइन प्रारूप देने होगी। यह एक रिसर्च आधारित प्रक्रिया है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी किट का प्रयोग करने पर अनिवार्य रूप् से देनी होगी। प्रयोग के बाद लाभार्थियों के अनुभव के आधार पर दवा पर आयुर्वेदिक किट को वैश्विक मान्यता दिलाना का प्रयास किया जायेगा।
————————————————————-
भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक ने 42वें दिन भी जरूरतमन्द लोगों को भोजन उपलब्ध कराया
हरिद्वार। भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल हरिद्वार द्वारा किये जा रहे सेवा-सहायता कार्य के बयालीसवें दिन भी लगभग 1200 पैकेट तैयार भोजन निर्मल बस्ती निकट शिवालिक नगर,नवोदय नगर रोशनाबाद,ज्वालापुर,सुभाष नगर निकट डीपीस भेल, लेवर कालोनी सेक्टर 5 भेल, विष्णु लोक कालोनी में चिन्हित जरूरतमन्द लोगो में वितरित करवाया गया। कार्यालय से ही भोजन ले जाने वाले भेल उपनगरी के पास के क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगो को वही पर भोजन उपलब्ध कराया गया। महामंत्री राजबीर सिंह जी द्वारा इन सभी से अपील की गई कि वे सभी लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए आपस मे सामाजिक दूरी और स्वच्छता का ध्यान रहे। इस सेवा कार्य मे संगठन को तन,मन,धन,से सहयोग करने वाले साथियो का संगठन की और से हार्दिक धन्यवाद ।

