हरिद्वार। कोरोना वायरस से देश के तमाम लोगों ने जरूरतमंदों को सहायता पहुंचा रहे हैं। स्वामी यतीस्वरानन्द विधायक लालढांग हरिद्वार ने भी आज लालाढांग गैंडीखाता में क्वरांटाइन सेन्टर में रह रहे लोगांे को खाद्यय सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर तथा फल बांटे। चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विजेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि इस संकट के काल में लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने विधायक स्वामी यतीस्वरानन्द का आभार जताया।
इस अवसर पर आन्दोलनकारी समिति केन्द्रीय अचिन्हित प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने भी उपस्थित रहे। इस बात की जानकारी केंद्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती अरुणा थपलियाल ने दी। उन्होंने कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी।