2 Aug 2025, Sat

हरबर्टपुर शहर का कूड़ा और गंदगी आसन नदी में फेंके जाने को लेकर बैठक में हुआ हंगामा  

विकासनगर। नगर-पालिका परिषद हरबर्टपुर की बैठक में हरबर्टपुर शहर का कूड़ा और गंदगी आसन नदी में फेंके जाने को लेकर वार्ड सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। जिसके चलते बैठक में सभासदों और पालिका अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बैठक में पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को पारित किया गया।नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पालिका परिषद की बैठक शुरू होते ही सभासद विपुल अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा और गंदगी के निस्तारण के लिए शीशमबाड़ा प्लांट में डालने का क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान पहले ही वार्ता कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद हरबर्टपुर शहर के कूड़े को शीशमबाड़ा प्लांट में निस्तारित किये जाने के बजाय आसन नदी में कूड़े और गंदगी को डाला जा रहा है। जिससे आसन नदी को दूषित किया जा रहा है। सभासद के इस सवाल को लेकर बैठक में जमकर हंगामा हुआ।
इसके बाद कुछ सभासदों ने पालिका प्रशासन के द्वारा कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को चहेते ठेकेदारों में बंदरबांट करने का आरोप लगाया। जिस पर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों को पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। किसी तरह से नियमों का उलंघन नहीं किया जा रहा है। बैठक में जैव विविधता समिति का गठन किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष को ही अध्यक्ष नामित किया गया। बैठक में माह अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 आय व्यय को सदन में रखा गया। जिसमें आय एक करोड़ 63 लाख बारह हजार 952 रुपये व व्यय एक करोड़ सोलह लाख नौ हजार रुपये हुआ। बैठक में गौ सदन की भूमि चिन्हित करने के लिए तहसील प्रशासन से पत्राचार करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आवारा पशुओं की नशबंदी करने व उन्हे देहरादून गोशाला में छोड़े जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में चैदहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि को पथ प्रकाश,सफाई व्यवस्था, पचास विद्युत पोल की कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव अगली बैठक में रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में संविदा व आउटसोर्स कर्मियों का वेतन नौ हजार से बढ़ाकर बारह हजार करने की सभासदों ने मांग करते हुए कहा कि तीन हजार रुपये बढ़ाने का फैसला पिछली बैठक में किया जा चुका है। ऐसे में पालिका प्रशासन ने अब तक बढ़ा हुआ वेतन न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की। बैठक में सभासद पम्मी देवी, अखिल गोयल, राजेंद्र प्रसाद पटेल, नीरज थापा, उषा भट्ट, मेघश्याम शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *