देहरादून। स्वीडन के राजा किंग कार्ल-16 गुस्ताफ और रानी सिल्वा कार्बेट नेशनल पार्क की सैर को आ रहे हैं। वे पांच और छह दिसंबर को कार्बेट में रहेंगे। इस दौरान गुर्जरों की डेरों का भी भ्रमण करेंगे। शाही मेहमानों के दौरे को लेकर कार्बेट प्रशासन तैयारियों में जुटा है। दोनों इसके अलावा हरिद्वार का भी भ्रमण करेंगे। पांच दिसंबर को वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ हरिद्वार के सराय में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन पर भी मौजूद रहेंगे। प्लांट के निरीक्षण के बाद वे चंडीघाट का भी भ्रमण करेंगे। इसके बाद पांच दिसंबर को शाही परिवार कार्बेट जाएगा। जहां वे ढिकाला सहित अन्य जगहों की सैर करेंगे। अगले दिन छह दिसंबर को वे कार्बेट में गुर्जर परिवारों के डेरों को भी भ्रमण करेंगे।