देहरादून। सेलाकुई चैकी पुलिस ने स्वारना नदी किनारे खड़ी कार से दो व्यक्तियों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की कार को सीज कर दिया और आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसपुर की ओर से गठित टीम सेलाकुई में औद्योगिक क्षेत्र के स्वारना नदी किनारे चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को कार सवार लोगों पर शक हुआ। चैकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी ने कार सवार दो लोगों से पूछताछ की तो वे संदेहास्पद जवाब दिए। शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों के पास से आठ आठ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान आमिर हसन व राजेश कुमार निवासी ढालीपुर विकासनगर के रूप में बतायी। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। चैकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी के अनुसार आरोपितों को वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है।