देहरादून। उत्तराखण्ड में स्कूल खोले जाने के संबंध में शिक्षामंत्री श्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षामंत्री ने कहा कि स्कूलों को खोले जाने के संबंध में स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों सहित सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारी एक सप्ताह में शासन को फीडबैक भेजेंगे। यदि एक राय बन जाती है तो स्कूलों को तीन चरणों में खोला जाएगा। इसमें पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक, दूसरे चरण में कक्षा 6 से 12 तक और तीसरे चरण में सभी कक्षाओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सभी प्रोटोकाॅल का पालन जरूरी होगा।
उत्तराखण्ड में स्कूल अभी नहीं खुलने जा रहे हैं। सरकार इस पर एक हफ्ते बाद फिर विचार करेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को जमीनी हकीकत की पड़ताल कर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक हफ्ते के अंदर पेरेंट्स एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूल के डेलीगेट्स से बात कर लें। स्कूलों और जिले के हालात की ठीक से पड़ताल कर लें और फिर रिपोर्ट दें। इसके बाद ही होगा फैसला कि किस तरह से बच्चों की पढ़ाई आगे करवाई जाएगी।