3 Aug 2025, Sun

सोनिया के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर कांग्रेस में हताशाः अजेन्द्र अजय

देहरादून। भाजपा ने सोनिया गांधी के विरूद्ध दर्ज मामले को लेकर रविवार को कांग्रेस के प्रस्तावित धरने को हताशा का परिचायक बताया है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि कांग्रेस शुरुआत से ही कोरोना महामारी के समय राजनीति करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी के विरूद्ध एक एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेस तिलमिला गई है। जबकि कांग्रेस का इतिहास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विरूद्ध आवाज उठाने वालों का दमन और उनके उत्पीड़न का रहा है। देश में आपात काल लागू करना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति करना कांग्रेस के डीएनए में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस के लोग अजय बिष्ट नाम से बोलें तो कोई बात नहीं। मगर कोई श्रीमती सोनिया गांधी का एंटोनियो माइनो नाम का उल्लेख करे, तो कांग्रेसियों में बौखलाहट मच जाती है।

उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी ने ने पीएम केयर फंड का हिसाब मांगा है। श्रीमती गांधी और कांग्रेस के लोगों को ये पता होना चाहिए कोरोना संकट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है, इसकी सराहना पूरा विश्व कर रहा है। मगर कांग्रेस के लोगों को ये नहीं दिख रही है। उन्होंने सवाल किया कि देश में कांग्रेस के कई दशकों के शासन काल में जो लूट- खसोट की गई, उसका हिसाब कौन देगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *