देहरादून। उत्तराखंड के युवा वॉक रेसर सूरज पंवार ने रविवार को 10 हजार मीटर रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वहीं रविवार को उत्तराखंड की झोली में एक स्वर्ण सहित कुल चार पदक आए। आचार्य नार्गाजुन यूनीवर्सिटी मंगलागिरी गुंटूर में 2 से 6 नवंबर तक 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को बालक अंडर-20 वर्ग की 10 हजार मीटर रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में देहरादून के सूरज पंवार ने स्वर्ण पदक जीता। सूरज ने 41 मिनट 22 सेकंड में रेस पूरी की और जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं बालिका अंडर-18 वर्ग की 5 हजार मीटर वॉक रेसिंग में मानसी नेगी ने रजत पदक जीता। मानसी ने 22 मिनट 48 सेकंड में रेस पूरी की। अंडर-16 बालिका वर्ग के चक्का फेंक में उत्तराखंड की रमनीत कौर ने 39.95 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की। जबकि बालक अंडर-18 वर्ग के गोला फेंक में आदीश घिल्डियाल ने कांस्य पदक जीता। आदीश ने 18.46 मीटर की दूरी तक गोला फेंका।