केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार प्रातः 12वीं के परिणाम घोषित कर दिये है। वहीं पूर्वानह में 10वीं के परिणाम घोषित किए गए। 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।देशभर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं। देहरादून रीजन 15वें स्थान पर रहा है। इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं इस परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। जबकि देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2021-22 में 85.39 प्रतिशत रहा था। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी है।
देश में त्रिवेंद्रम प्रथम, बेंगलुरू द्वितीय, चेन्नई तृतीय, दिल्ली वेस्ट चतुर्थ, दिल्ली ईस्ट छठें तथा नोएडा 14वें स्थान पर रहा। वहीं देहरादून रीजन में 12वीं परीक्षा में हरिद्वार सैंटनरी पब्लिक स्कूल की छात्र रवित चतरथ ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा मेघा राठी और 97.2 प्रतिशत अंक के साथ डीपीएस रानीपुर का छात्र तनीस कुमार रहा। वहीं पौड़ी जिले में बीआर मॉर्डन स्कूल के आयुष लिंगवाल ने 98 तथा संध्या ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।वहीं रुद्रपुर में अमेनिटी पब्लिक स्कूल के छात्र अर्चित गांडा कॉमर्स स्ट्रीम से 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्‍थान पर हैं। दूसरे स्थान श्रेया दुबे ने 98.6 व तीसरे स्थान पर आरएएन पब्लिक स्कूल की छात्रा जपनीत कौर के 98.2 प्रतिशत अंक है। कक्षा 12वीं में देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल गरिमा बिष्ट ने 98 प्रतिशत नंबर प्राप्‍त किए हैं। नई टिहरी में सेंट एंथनी स्कूल के अनुराग नेगी ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। रुद्रप्रयाग में अनूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा पांडेय ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं।