-भवन निर्माण सामग्री में विध्वंस अपशिष्ट के प्रयोग पर दिया बल
रुड़की। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूड़की मे सीएसआईआर के 78वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे प्रबंध निदेशक, एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीस, चेन्नई मोहन रामनाथन व विशिष्ठ अतिथि डॉ. श्रीनिवासन दुरईस्वामी, उपाध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई के साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ. एन. गोपालकृष्णन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में “भारत में निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति“ विषय पर व्याख्यान देते हुए मुख्य अतिथि मोहन रामनाथन ने कहा कि एक सतत भविष्य के निर्माण के लिए जमीनी स्तर से उद्योगों, अनुसन्धान संस्थानों और सरकार को मिल कर प्लास्टिक अपशिष्ट तथा निर्माण में उत्पन्न होते कचरे से उपयोगी भवन निर्माण सामग्री का उत्पादन, प्रचार और प्रयोग करना होगा। इस दिशा में सीबीआरआई द्वारा सीऐंडडी अपशिष्ट से विकसित निर्माण ब्लॉक आदि की दिशा में किये गए कार्यों की उन्होंने सरहाना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीनिवासन दुरईस्वामी, उपाध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुंबई ने “नवोन्मेष-उपयोगकर्ता प्रेरित उत्पाद“ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज के कल्याण के लिए किसी भी प्रौद्योगिकी के विकास में नवीन सोच-नयी सीख-नवोन्मेष-परिक्षण-सुधार के चक्र का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने नयी उभरती हुई सामग्री ग्राफीन के विषय में भी बताया। इस अवसर पर संस्थान की त्रैमासिक द्विभाषी पत्रिका भवनिका तथा कन्फाइंड मेसनरी पर एक पुस्तक और स्पिनर का विमोचन भी किया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में संस्थान के निदेशक डॉ. एन. गोपालकृष्णन ने सीबीआरआई की उपलब्धियों और नवीन तकनीकियों और आगामीध्जारी अनुसंधानों जैसे सस्ती मोबाइल क्रेन, सबके लिए सस्ते आवास, विरासत संरचनाओं पर अध्ययन आदि पर किये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी। इससे पूर्व 25 वर्ष पूरे कर चुके डॉ. डी.पी. कानूनगो एवं राजेश कुमार को घड़ी देकर व वर्ष के दौरान सेवानिर्वित्त हुए डॉ. ए. के. मिनोचा, डॉ. राजीव, उमेश चन्द भटनागर और दीपक शर्मा को घड़ी और शाल देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं में कक्षा 2 तक के वर्ग में कु. भाविका को प्रथम और कु. मायरा व चि. मोक्ष अरोड़ा को द्वितीय और कु. अनवी व कु. पूर्वी को तृतीय तथा कक्षा 3 से 5 तक के वर्ग में कु. काव्या को प्रथम, चि. आरव व कु. आशवि अंगिरिषि को द्वितीय तथा कु. कौशिकी, चि. अर्श व कु. श्रद्धा को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं में सभी के लिये आवास विषय पर कक्षा 6 से 8 तक के वर्ग में कु.अम्बरा अंगिरिषि को प्रथम, कु. महालक्ष्मी को द्वितीय और चि. प्रियांशु व कु. शीतल को तृतीय तथा स्मार्ट सिटी विषय पर कक्षा 9 से 10 तक के वर्ग में चि. उदय को प्रथम और कु. सिमरन को द्वितीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व एवं सेवानिवृत वैज्ञानिक तथा 200 से भी अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।