-इन सेंटरों में आने वाले मरीजों का बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा इलाज
देहरादून। सीज फायर ट्रस्ट सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट ने देहरादून में अपने पहले पेन मैनेजमेंट सेण्टर छह नंबर पुलिया अम्बीवाला गुरुद्वारा के पास शुरू किया।
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा इस फिजियोथैरेपी केंद्र का उद्घाटन रिबन काट कर किया गया।
यह दर्द निवारक केंद्र रोगियों के सामाजिक और आर्थिक पृष्टभूमि में बिना भेदभाव करे रोगियों को मुफ्त में फिजियोथेरेपी और दर्द प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है। इसमें 3 फिजियोथेरेपिस्ट और हाउसकीपिंग कर्मी है। इसका उद्देश्य प्रतिदिन 50 रोगियों का उपचार करना है। इस अवसर पर शिल्पा मल्होत्रा चेयरपर्सन, सीज फायर ट्रस्ट ने कहा की हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने उत्तराखण्ड में अपना पहला दर्द प्रबंधन केंद्र शुरू कर दिया है। जिसका उद्देश्य रोगियों का पुनर्वास करना और लोगों को दर्द मुक्त होना है ताकि वे खुशहाल जीवन जी सकें। कुछ हफ्तों के भीतर ही रोगियों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए हमारे पास एक अंशकालिक होम्योपैथी चिकित्सक भी होगा जो कि रोगियों को मुफ्त इलाज और सलाह प्रदान करेगा। इस अवसर पर शिल्पा मल्होत्रा, कपिल मल्होत्रा, रिद्धिम थापर, सरोज थापर, ए बजाज, राजीव हजरत और ट्रस्ट के अन्य सदय भी मौजूद रहे।