15 Mar 2025, Sat

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे उत्तराखंड, परिजनों का इंतजार हुआ खत्म

पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल
योगी को सुनने उमड़ी भीड़
कोटद्वार। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। पंचूर से करीब तीन किमी दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में वे अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनावरण कार्यक्रम के बाद वे मां सावित्री देवी से व परिजनों से मिलने घर जाएंगे। बेटे के गांव पहुंचने से यहां परिजन उत्साहित हैं। मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर की ओर रवाना हुए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे। मंगलवार को वह पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेंद्र बिष्ट ने बताया कि उनका मुख्य कार्यक्रम महाविद्यालय में है। यमकेश्वर में उच्च शिक्षा के लिए कोई संस्थान न होने पर वर्ष 2004-05 में महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। इसके बाद महाविद्यालय ने प्रांतीयकरण से लेकर राजकीयकरण तक का सफर तय किया। परिजनों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ वर्ष 2017 में यूपी के सीएम बनने से पहले एक बार गांव आए थे। सीएम बनने के बाद वे उत्तराखंड तो कई बार आए, लेकिन गांव नहीं आ पाए थे। 20 अप्रैल, 2020 में उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। तब कोरोनाकाल की व्यस्तताओं के कारण वे नहीं पहुंच सके थे। यूपी में दोबारा सत्ता में आने के बाद उन्होंने गांव आकर मां से आशीर्वाद लेने की बात कही थी। उनके आगमन को लेकर पूरे यमकेश्वर में उत्साह बना हुआ है। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बिथ्याणी जनसभा में उन्हें सुनने के लिए पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *