7 May 2025, Wed

सिख लड़की के भाई ने किया मीडिया रिपोर्ट का खंडन, कहा- घर नहीं लौटी जगजीत

इस्लामाबाद (हि.स.)। पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण कर उसके मुस्लिम युवक के साथ निकाह कराए जाने के मामले में अब नया रुख सामने आया है। सिख लड़की के भाई ने मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा है कि अभी तक हमारी बहन घर नहीं लौटी है। मीडिया की सभी रिपोर्ट झूठी हैं।

जगजीत के भाई सुरेंदर सिंह ने कहा है कि हमारी बहन हमें वापस नहीं की गई है। यह रिपोर्ट झूठी है। इस मामले में किसी को गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। हम प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख और पंजाब प्रांत के गवर्नर से अपील करते है कि हमे न्याय दें।
यह मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान के साथ भारत भी इसका कड़ा विरोध कर रहा है। केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को इस मामले पर पाकिस्तान सरकार से बात की है और जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की है। लड़की के पिता ने शिकायत की थी कि 27 अगस्त की रात हथियार के साथ कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए थे और उनकी बेटी को अगवा कर जबरन एक मुस्लिम युवक से उसका निकाह करा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *