-सामान्य एवं ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन की बैठक
-ब्लाॅक कार्यकारिणी मुख्यालय का गठन, लक्ष्मी नेगी अध्यक्ष व शीशपाल को बनाया महासचिव
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड सामान्य एवं ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन ब्लाॅक अगस्त्यमुनि की बैठक जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण की अध्यक्षता में नगर पालिका हाॅल में संपंन हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला संरक्षक कुशलानन्द भट्ट की देखरेख में ब्लाॅक कार्यकारिणी मुख्यालय का गठन किया गया। बैठक में ब्लाॅक संरक्षक एसपी घिल्ड़ियाल, अध्यक्ष लक्ष्मी नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, उपाध्यक्ष पुरूष राजविलोचन, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती शोभा डोभाल, महासचिव शीशपाल सिंह पंवार, संगठन मंत्री रणवीर सिंधवाल और आशीष गोस्वामी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह सिंगवाल और मंजू कुंवर, कोषाध्यक्ष राकेश नैनवाल को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसांई ने कहा कि जनरल एवं ओबीसी इम्पलाइज 70 वर्षों से पदोन्नति में आरक्षण की मार सहते आ रहे हैं। अब समय आ गया है कि सभी संवर्गों के अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करें, जिससे आरक्षण की व्यवस्था को जड़ से समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी एमएन पुरोहित ने कहा कि पदोन्नति श्रेष्ठता और वरिष्ठता के आधार पर होनी चाहिए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कि आरक्षण एक वैकल्पिक व्यवस्था थी, जिसे हमारी सरकारें अपने वोट बैंक के लालच में समय-समय पर बढ़ाती आ रही है। इस अवसर पर जनपदीय संरक्षक केएन भट्ट, ब्लाॅक संरक्षक एसएस राणा, महादेव मैठाणी, सुनीता नैथानी, लक्ष्मी नेगी, डीसीएस बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह मिंगवाल आदि ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मानवेन्द्र सिंह बत्र्वाल ने किया। बैठक में नवगठित कार्यकारिणी से अपेक्षा की गई कि वे इकाई स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे और सभी विभागों के जनरल ओबीसी के शिक्षक कर्मचारियों को संगठन में जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस अवसर राशिसं के ब्लाॅक जखोली के मंत्री डाॅ आरपी चमोली, आशीष शुक्ला, महेन्द्र बत्र्वाल, मीना रावत, दलीप कठैत, आरएस रावत, मोहन चन्द्र त्रिवेदी, अंकुश नौटियाल, निर्मला जोशी, अरविन्द चमोला, राम सिंह बिष्ट, लखपत सिंह, एसएस मलेठा, मातवर सिंह नेगी, त्रिलोक जगवाण, यशवन्त नेगी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।