30 Jun 2025, Mon

साधु को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर के समीप एक साधु को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। बीती रात को साधु जंगल से सटे रिहायशी क्षेत्र में सो रहा था। आसपास उपस्थित लोगों ने बताया कि तड़के हाथी ने सो रहे साधु पर हमला किया। इससे पूर्व हाथी ने पास में एक कच्ची दुकान को तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राकेंद्र कठैत ने बताया कि साधु की पहचान रामकृष्ण (55) पुत्र जीवनराम, निवासी स्वर्गाश्रम, पौड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बीते 30 सालों से वह स्वर्गाश्रम में रह रहे थे।
 बीती रात करीब दो बजे स्वर्गाश्रम क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर के बाहर एक हाथी आ गया। इस दौरान यहां बनी एक कच्ची दुकान को हाथी ने तोड़ दिया। इसके बाद हाथी भूतनाथ मंदिर के परिसर में घुस गया। इस दौरान यहां सो रहे एक साधु पर हाथी ने हमला बोल दिया। साधु के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल गौहरी रेंज के वनकर्मियों की भी दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हवाई फायर दागकर हाथी को जंगल में खदेड़ा और साधु को एम्स में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने साधु को मृत घोषित कर दिया। वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि बीते कई दिन से एक हाथी रिहायशी स्वर्गाश्रम और आसपास के रिहायशी इलाकों में घूम रहा है। उन्होंने रात्रि समय में स्वर्गाश्रम और आसपास क्षेत्र के लोगों को जंगल से सटे क्षेत्र में आवागमन न करने की अपील की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने पास में ही टैक्सी यूनियन में खड़े कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *