गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के चैथे दिन विपक्ष ने सदन में महंगाई का मुद्दा गरमाया। विपक्ष ने कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला भी उठाया। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। नियम 58 के तहत हुई चर्चा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश महंगाई की चपेट में है। सरकार ने रसोई गैस, बसों का किराया, डेयरी उत्पाद, बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। मूल्य नियंत्रण पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। सरकार चाहे तो पीडीएस के जरिए प्याज, दाल सहित अन्य भोजन की सामग्री दे सकती है। विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 100 दिन में महंगाई से निजात दिलाने का वायदा किया था।
कांग्रेस सरकार के समय लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए राज्य खाद्य योजना शुरू की थी। सत्ता में आते ही वर्तमान सरकार ने शराब सस्ती और पीडीएस का राशन महंगा कर दिया। जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सरकार ने बसों का किराया, अस्पतालों में पंजीकरण शुल्क बढ़ा दिया। करन माहरा, ममता राकेश, हरीश धामी ने भी महंगाई पर सरकार को घेरा। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष ने आर्थिक सर्वे को ही देख लिया होता, तो उन्हें यह प्रस्ताव लाना नहीं पड़ता। राज्य की जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है। जयपुर, भोपाल, छत्तीसगढ़, मुंबई आदि की तुलना में उत्तराखंड में चावल और दालों के रेट कम है। प्रदेश में महंगाई नियंत्रण में है। सरकार को हर व्यक्ति की चिंता है। संसदीय कार्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से बाहर निकल गया।
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कोरोना वायरस का मामला उठाया तो सरकार ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। काजी ने कहा कि चीन के औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक है। इन क्षेत्रों से उद्यमियों का आना जाना भारत में काफी अधिक होता है। इस हिसाब से उत्तराखंड भी संवेदनशील है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करे। संक्रमण को रोकने के लिए सर्जिकल मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि पांच मार्च तक प्रदेश में बाहर से आने वाले करीब 20 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और एक भी मामला संक्रमण का सामना नहीं आया है। किसी भी तरह के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दी जा रही है। अब तक 457 विदेशी उत्तराखंड आए हैं और कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। नौ सैंपलों की जांच की गई थी जिसमें आठ नेगेटिव पाए गए और एक मामले में निगरानी रखी जा रही है। हर जिले में अस्पतालों के आईसीयू में 241 बैड की व्यवस्था की गई है। पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा कि केदारकांठा को पर्यटक स्थल घोषित कर इसके ट्रेकिंग रूट को विकसित किया जाए। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश के 13 ट्रेकिंग डेस्टीनेशन के तहत केदारकांठा सहित अन्य स्थलों को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से पिछले तीन सालों में केदारकांठा के विकास के लिए पैसा भी दिया गया है। विधायक राजकुमार का कहना था कि उत्तरकाशी के पुरोला से केदारकांठा की दूरी 74 किलोमीटर है। खरसाड़ी से यह स्थल 49 किलोमीटर दूर है। सरकार इन दोनों स्थलों का विकास करती है तो 22 गांवों के लोगों को फायदा होगा। सदन में संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि तराई में मौसम के कारण फसल नुकसान से प्रभावित किसानों की जानकारी जुटाने का आदेश डीएम यूसी नगर को दिया गया है। मौसम से प्रभावित किसानों को मानक के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। जिन किसानों की फसल मानक में नहीं आ रही है, उनके लिए इस जांच के आदेश दिए गए हैं। यह मामला विधायक आदेश चैहान ने उठाया था। विधायक चैहान का कहना था कि बारिश के कारण तराई के कई किसानों की मटर सहित अन्य फसलों का नुकसान उठाना पड़ा है। कई किसान नुकसान भरपाई के मानक में नहीं आ रहे हैं।
———————————————————————

राज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पारित

गैरसैंण। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद के प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर खींचतान हुई। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने सरकार की तरफ से मोर्चा संभाला और विपक्ष को विकास न करने के आरोप पर बहस की चुनौती दे डाली। विपक्ष ने भी अभिभाषण को सच से परे करार दिया। तानोें,आरोप-प्रत्यारोप, नसीहत के बीच हुई चर्चा के बाद सदन में बहुमत के आधार पर राज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने के उठ खड़े हुए संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश का औद्योगिक विकास ठप हो गया था। पिछले तीन सालों में करीब आठ हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश धरातल पर उतर चुका है। किसानों की आय दोगुनी करने का भाजपा का संकल्प है। इस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। भराड़ीसैंण के लिए 4.81 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को भी पूरा किया जाएगा। मदन कौशिक ने पिछले तीन साल की सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से यह साफ जाहिर है कि सरकार विकास के लिए काम कर रही है। रुद्रप्रयाग में सैनिक स्कूल निर्माणाधीन है। इस स्कूल को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। इससे पहले राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में आदेश चैहान, करन माहरा, बिशन सिंह चुफाल, चंदन राम दास, महेश नेगी, हरीश धामी, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी आदि ने चर्चा में भाग लिया।