8 Jul 2025, Tue

संयुक्त सैन्य अभ्यास तीन अक्तूबर से पिथौरागढ़ में

पिथौरागढ़। भारत और कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद 2019 का आयोजन तीन अक्तूबर से पिथौरागढ़ में शुरू होगा। 15 अक्तूबर तक चलने वाले संयुक्त अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के 100 सैनिक शामिल होंगे। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों और आतंकवाद विरोधी जवाबी कार्रवाई के अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे।
पत्र सूचना कार्यालय (रक्षा शाखा) लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद 2019 एक वार्षिक कार्यक्रम है जो दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। भारत द्वारा विभिन्न देशों के साथ सैन्य अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। कजाकिस्तान के साथ आयोजित होने वाला यह सैन्य अभ्यास वैश्विक आतंकवाद के बदलते परिदृश्य में काफी महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों को अंजाम देना है। सैन्य अभ्यास के दौरान वैश्विक आतंकवाद और हाइब्रिड युद्ध के उभरते रुझानों के विभिन्न पहलुओं को वर्तमान समय के साथ-साथ वैश्विक परिदृश्यों में समकालीन प्रभावों के कारण भी शामिल किया गया है। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाएगा। साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में मददगार सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *