हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने आचार्य बालकृष्ण से षिष्टाचार भेंटवार्ता की। इस दौरान उनके साथ अलवर सांसद स्वामी बालक नाथ, महामण्डलेष्वर साध्वी श्रद्धा माता व महामण्डलेष्वर साध्वी चेतना माता भी मौजूद रही। सभी ने आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना।
इस अवसर पर श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मां गंगा के आषीर्वाद से आचार्य बालकृष्ण जल्द स्वस्थ होने की और बढ़ रहे हैं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि आयुर्वेद को विष्व पटल पर नई पहचान दिलाने में आचार्य बालकृष्ण की निर्णायक भूमिका रही है। आयुर्वेद को देष दुनिया में अब जाना पहचाना जाता है। पतंजलि के माध्यम से आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा के रूप में स्थापित करने का काम आचार्य बालकृष्ण द्वारा किया गया है। सदैव ही आचार्य बालकृष्ण आश्रम अखाड़ों में संतों महंतों का आषीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं। धार्मिक क्रियाकलापों में आचार्य बालकृष्ण की उपस्थिति सदैव ही मिलती है। सांसद स्वामी बालकनाथ ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण की तबियत बिगड़ने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने की घोषणा की थी। स्वामी बालकनाथ ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य में सुधार होने पर वे हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने हरिद्वार आए हैं। मां गंगा से प्रार्थना है कि आचार्य बालकृष्ण को पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करे ताकि वे ऋषि मुनियों द्वारा स्थापित आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को और अधिक ऊंचाईयों पर पहुंचा सके। इस अवसर पर योगेष कुमार, अभिषेक कुमार, शैलेष कुमार, हिमांषु बालियान, अमित वालिया आदि भी मौजूद रहे।