25 Aug 2025, Mon

शीशमबाड़ा प्लांट से भूमिगत जल हो रहा दूषित

विकासनगर। शीशमबाड़ा प्लांट को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि जल संस्थान व नगर निगम ने प्लांट के निर्माण से पहले सुप्रीम कोर्ट प्रमाण पत्र देकर प्लांट से दोसौ अस्सी मीटर नीचे जल स्तर बताया था। लेकिन आंदोलनकारियों ने सोमवार को जेसीबी से प्लांट के बाहर जगह-जगह गढ्ढे बनाया। जिसमें प्लांट से महज आठ फीट की गहराई पर पानी है। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट की गंदगी, प्लांट में डाले जाने वाले जहरीले कैमिकल की वजह से भूजल दूषित हो रहा है। जिससे बीमारियां फैल रही हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तीन दिन के भीतर प्लांट को लेकर सही रिपोर्ट जनता के सामने रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने सहसपुर के विधायक से भी तीन दिन के भीतर प्लांट पर तालाबंदी कराने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।धरना प्रदर्शन करने वालों में सतपाल धानियां, राहुल कुकरेती, पारस थापा, रविकांत, सीएम जोशी, दिलशाद, मीना खंडूडी, अनुपा बिष्ट, देवकी, ममता राणा, नीमा कुनियाल, संपति देवी, विपशा, रुकमणी सजवाण, सुमित्रा रावत, ममता त्यागी, आशा रावत, आशा कंडारी, लक्ष्मी कठैत, नीमा जोशी, सुलोचना, लक्ष्मी बुटोला, सुभागा बैंजवाल, इंद्रा, रेखा, सुशीला सपना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *