27 Aug 2025, Wed

शिवसेना नेता और उसके भाई ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला

हल्द्वानी। हल्द्वानी में शिवसेना नेता और उसके भाई ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। घटना सिंधी चैराहे की है। मौके पर खड़ी पुलिस भी वारदात के समय उन्हें हिरासत में लेने से बचती रही। प्रॉपर्टी डीलर को जख्मी हाल में सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया है। वारदत की वजह आपसी लेनदेन बताई जा रही है। इसके पहले भी दोनों भाइयों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए सुपारी दी थी। वारदात के बाद से चैराहे पर दहशत का माहौल बना रहा।
रविवार दोपहर को गोलियों की तड़तड़ाहट की वहज से हल्द्वानी में दहशत फैल गई। सिंधी चैराहे पर सिवसेना नेता गौरव गुप्ता और उसके भाई सौरभ गुप्ता ने प्रॉपर्टी डीलर की अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। वे उसे तब तक गोली मारते रहे जब तक पूरी पिस्टल खाली नहीं हो गई। वारदात के समय मौके पर पहुंची पुलिस तब तक उन्घ्हें हिरासत में लेने से कतराती रही जब तक वो गोलियां दागते रहे। इस दौरान घटना स्घ्थल पर भगदड़ मच गई। दोनों में लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके पहले भी दोनों भाइयों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी दी थी। मौके पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ डीसी ढौंडियाल समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात हो गई है। बताया जा रहा है कि किसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। रविवार को भूपेन्द्र अपने दोस्त निदेश के साथ स्कूटी से सिंधी चैराहे की ओर आए थे। इसी दौरान उनका सौरव गुप्ता और गौरव गुप्ता से विवाद हो गया। अचानक से दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसके बाद घटना स्थल पर दहशत का मौल बन गया। राहगीरों में भगदड़ मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *