27 Aug 2025, Wed

शिक्षा मंत्री का करीबी होने का झांसा देकर ट्रांसफर के नाम लाखों की ठगी

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी दून निवासी वीरेंद्र रावत ने जगजीवन जोत सिंह आनंद पर उनकी बहन के ट्रांस्फर के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
वीरेंद्र रावत का कहना है कि इस व्यक्ति ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से अच्छी पहचान का झांसा देकर उनकी शिक्षिका बहिन के ट्रांस्फर के नाम पर पैसा लिया था। लेकिन न तो ट्रांस्फर हुआ और न अब वह पैसे वापस दे रहा है। बताया जाता है कि जगजीवन जोत सिंह आनंद ने कई और व्यक्तियों से भी संघ और भाजपा से अपने संबंध होने का झांसा देकर ट्रांस्फर पोस्टिंग और नौकरी लगाने के नाम पर मौटा पैसा हड़पा है। पीड़ित लोगों में ओएनजीसी का एक अधिकारी भी शामिल है। इस मामले में पार्टी के प्रदेश महामंत्री खजानदास ने कहा कि यह जगजीवन जोत सिंह आनंद न पार्टी का पदाधिकारी है, न नेता और न ही कार्यकर्ता। वह क्या करता है यह बीजेपी की जिम्मेदारी नहीं हो सकती और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *