30 Jun 2025, Mon

शिक्षक और पुस्तकों को लेकर छात्रों ने फूंका शिक्षामंत्री का पुतला 

-अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में दिया एक दिवसीय धरना
रुद्रप्रयाग। जिले के महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पुस्तकों और शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान हैं। अपनी मांगों को मनवाने के लिए छात्रों ने मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंकते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत रावत ने कहा कि महाविद्यालय में पुस्तकें व शिक्षकों की कमी से छात्रों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, जिस कारण छात्रों का भविष्य चैपट होता जा रहा है। पुस्तकें व शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई भी समय पर नहीं हो पा रही है। अगर महाविद्यालय में पुस्तकें व शिक्षकों की कमी जल्द से जल्द दूर नहीं की गई तो 15 नवंबर को महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के समस्त छात्र क्रमिक अनशन करने को मजबूर होंगे। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान यूआर लवकुश भट्ट ने कहा कि महाविद्यालय में 12 हजार पुस्तकें व 20 शिक्षको की कमी बनी है, जिससे महाविद्यालय के छात्र परेशान हैं। छात्र नेता भट्ट ने कहा कि महाविद्यालय की समस्या को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया गया है। जल्द ही महाविद्यालय में इन दो समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन को तेज कर देंगे। इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष साक्षी नौटियाल, कोषाध्यक्ष चित्र मालिक, महासचिव नीरज नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी, अनिल मोहन, पूर्व महासचिव सौरभ गोस्वामी, शुभम बिष्ट, मोहित समेत महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *