पौड़ी। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए 11 गढ़वाल राइफल की 23 वर्षीय मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके गांव सकनोली पहुंचा, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी तथा जिलाधिकारी सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 जम्मू कश्मीर में आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हुए पोखड़ा के सकनोली निवासी शहीद मनजीत नेगी का पार्थिव शरीर श्रीनगर से देर शाम दिल्ली पहुंचा, दिल्ली से पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से कोटद्वार होते हुए रविवार सुबह उनके गांव पहुंचा। रविवार को ही उनके पैतृक घाट पर शहीद का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा।  मनदीप की शहादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज शहीद जवान मनदीप सिंह नेगी  के गांव सकनोली, सतपुली जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद मनदीप नेगी ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना जो सर्वोच्च बलिदान दिया है वो युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। शहीद मनदीप सिंह के परिवार वाले मेरे अपने परिवार के समान हैं। राज्य सरकार द्वारा उन्हें इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद दी जाएगी। उनके गांव की रोड का डामरीकरण कर इस मार्ग का नाम शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा।