देहरादून। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बिना लाईसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाने पर रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में अवैध रूप से मादक पदार्थो की बिक्री, शराब पिलाने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल ढाबों की चेकिंग की गई तो बंगाली कोठी के पास तरुण बिहार गेट के समक्ष प्रिंस रेस्टोरेंट के संचालक अपने रेस्टोरेंट में शराब पिला रहा था, जिस पर पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट संचालक धाम सिंह पुंडीर निवासी टी स्टेट बंजारावाला, थाना पटेलनगर को गिरफ्तार कर धारा 60ध्68 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।