uksb logos
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम को वन विभाग ने तेज कर दी है। शासन के निर्देश पर वन मुख्यालय की ओर से ऐसे अतिक्रमणों को चिह्नित करने के साथ ही कार्रवाई के लिए मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी डॉ.पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस संबंध में प्रमुख वन संरक्षक  विनोद कुमार सिंघल की ओर से बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं। शासनादेश के अनुसार राज्य के शहरी, ग्रामीण आबादी क्षेत्र के आसपास वन भूमि पर धार्मिक स्थलों और अन्य गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए गए हैं। वन भूमि पर हुए इन अतिक्रमणों को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही अतिक्रमणों को हटाते हुए वन भूमि को खाली कराने के निर्देश मिले हैं।