राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

देहरादून। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गुरूवार को सचिवालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने का भी आह्वान किया।
सरदार पटेल ने किया भारत को अखण्ड
देहरादून। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी मसूरी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। मसूरी विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में भाजपा ने देहरादून के राजपुर स्थित जीआरडी एकेडमी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम चलाया तथा छात्र-छात्राओं व पार्टी कार्यकर्ताओं को सरदार पटेल की जीवनी भी बतायी।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि अखण्ड भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने का श्रेय सिर्फ लौह पुरुष पटेल को जाता है। उन्होनें कहा कि देश की 565 रियासतों को एकजोड़ करने के लिए देश के पहले गृह मंत्री ने दिन-रात एक कर दिया था, जिसका परिणाम अत्यधिक सफल रहा और भारत अखण्ड रुप से कार्य करने लगा। विधायक जोशी ने कहा कि सरदार पटेल जम्मू-कश्मीर में धारा 370 न लगाने के पक्ष में नहीं थे, उन्होनें कहा कि था कि देश में एक विधान और एक निशान ही होना चाहिए।
विधायक गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा 370 हटाये जाने और इन्हें केन्द्र शासित प्रदेश बनाये जाना सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होनें रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, अजय राणा, दीपक अरोड़ा, विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, मंजीत रावत, सिकन्दर सिंह, जीआरडी के रजिस्ट्रार प्रतीक कुकरेती, डा0 संदीप चैधरी, एनजी राघुवेन्द्र, विकास जखमोला आदि उपस्थित रहे।
पटेल जयंती पर एफआरआई में एकता दौड़ आयोजित
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 144वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण दीक्षान्तगृह में एकत्रित हुए। सर्वप्रथम निदेषक, वन अनुसंधान संस्थान अरुण सिंह रावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उन्होने इस संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। वन अनुसंधान संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकता हेतु दौड के रूप में मुख्य भवन का चक्कर लगाकर मार्च किया।
डीएम ने दिलाई देश की एकता व अखण्डता की शपथ
रुद्रप्रयाग। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जनपद में हर्षोउल्लास से मनाई गई। सभी सरकारी कार्यालयों में एकता की शपथ दिलाई गयी, वहीं जिला मुख्यालय में रन फाॅर यूनिटी (एकता के लिए दौड) का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास को लक्ष्य बनाकर ईमानदारी व टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। राष्ट्रीय एकता दिवस पर अन्य विभागों में भी देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली गई। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रूद्रा काॅम्पलैक्स से पेट्रोल पम्प (मकड़ी बाजार) तक आयोजित रन फाॅर यूनिटी को मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान एवं उप जिलाधिकारी बृजेश तिवाड़ी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और खुद भी देश की एकता और अखण्डता के लिए दौड लगाई। रन फाॅर यूनिटी दौड़ को रवाना करने से पूर्व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओ, महिला मंगल दल को देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। राष्ट्रीय एकता दिवस रन फाॅर यूनिटी दौड़ में मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवाड़ी, उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, पीई एमएस नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, जिला लीड बैक अधिकारी एएस तोमर, अधिशासी अभियंता प्रताप सिंह बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एएस दानू, अधिशासी अधिकारी संजय रावत सहित छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनता एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
देसंविवि ने राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में भारत सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ‘रन फार यूनिटी’ में विवि के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। इसे कुलपति शरद पारधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ‘रन फार यूनिटी’ हरिपुरकलॉ होते शांतिकुंज पहुँची। इस दौरान देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें युवा पीढ़ी को इस प्रकार गढ़ना है कि वह एकता के महत्व समझे और आने वाली पीढ़ी को भी एकता का महत्व समझा सकें। उन्होनें कहा कि युवाओं में उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, ताकि सभी के अन्दर एकता की भावना का विकास और व्यक्ति का मनोबल प्रबल हो सके। सरदार पटेल की 144वीं जन्म जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में एकता दौड़ का आयोजन का उद्देश्य एकता की भावना और स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करना था। सरदार पटेल के दृढ़ संकल्पों और ठोस कदम उठाने के कारण ही 562 देशी रियासतों को भारत में शामिल कर पाना संभव हो पाया। इसके पश्चात कुलपति श्री पारधी ने छात्र-छात्राओं को देश की एकता, अखण्डता, संप्रभुता और सुरक्षा में सहयोग का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर दिव्यांग होने बावजूद बीएड के छात्र शंभु नाथ का उत्साह भी देखने लायक था, जिन्होंने व्हील चेयर पर ही ‘रन फार युनिटी’ में भाग लेते हुए एकता का संदेश दिया।
केंद्रीय विद्यालय-प्रथम रूड़की में “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर कई कार्यक्रम आयोजित
रुड़की। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रूड़की में राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद में रखकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में प्राचार्य वी के त्यागी एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर पुष्प अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी, साथ में प्राचार्य ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इस दिवस के उद्देश्य एवंछात्रों को जोकि देश की युवा पीढ़ी है को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वी के त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा किभारत की पहचान हीअनेकता में एकता है शायद यही कारण है की पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहा पर विभिन्न धर्म, संप्रदाय, जाति के लोग आपसी प्यार और सदभावना के साथ एक दुसरे का सम्मान करते हुए रहते है और सभी अपने धर्मो का पालन करते हुए देश की अखंडता को बनाये रखे हुए है यही भारत देश की सबसे बड़ी ताकत अनेकता में भी एकता है,तभी इस दिन को “राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में मनाया जाता है ,और इस दिन को हम सभी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र एवं छात्राओंने बी ई जी एवं सी रुड़की द्वारा संपन्न अंतर्विद्यालयी एकता दौड़ में भाग लिया जिसका उद्देश्य छात्रों में देश के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होने की भावना को जाग्रत करना था। इसमें प्रियांशु बिष्ट तथा रोहित कुमार (कक्षा 9) दुसरे स्थान पर रहे तथा अक्षय राज एवं अभिजीत (कक्षा 11) तृतीय स्थान पर रहे द्यविद्यालय के स्काउट एवं गाइड छात्रों द्वारा नीलम सिंह के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनायेरखने का पुरजोर प्रयास किया।
विद्यालय में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा मानव एकता श्रृंखला बनाई गयी जिसका सन्देश भारत की अनेकता में एकता को दर्शाना था। इस अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन विद्यालय में किया गया जिसमे कक्षा 6 से 8 में प्रियाएवंशस्वाल प्रथम स्थान पर रही, तथा कक्षा 9 से 12 में साकिब अली तथा सानिया प्रथम स्थान पर रहे द्यशिक्षकों की दौड़ में सुशील कुमार तथा कनिका (प्राथमिक शिक्षक) प्रथम स्थान पर रहे। जया मलिक एवं दीपक कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्या अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान छात्रों को अपने देश के प्रति हमेशा वफादार रहने एवं आपसी सदभाव बनाने के ऊपर जोर दिया, उन्होंने सभी छात्रों एवं छात्राओं को पुनः देश की आजादी में कुर्बान होने वाले वीर सपूतों के योगदान एवं आजादी मिलने के बाद हम सबकी यही जिम्मेदारी बनती है की जब भी देश की एकता की बात आये तो सभी भारतीयों को अपने धर्म जाति से उठकर सोचने की आवश्यकता है और एक सच्चे भारतीय भारतीय की तरफ कंधे से कंधा मिलाकर देश की अखंडता में अपनी अपनी भूमिका निभाना है। कार्यक्रम का संचालन पूनम द्वारा किया गयाद्य इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग रहा।