रुद्रप्रयाग। एटीएम कार्ड में पासवर्ड होने के बावजूद एक व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एटीएमों को पुलिस को सौंपकर परेशान कार्ड धारक तक पहुंचाने का आह्वान किया। दरअसल, कालीमठ निवासी विपिन भट्ट को दो एटीएम कार्ड मिले, जिन पर कार्ड धारक ने पासवर्ड भी लिखा था। श्री भट्ट ने एटीएम कार्डों को गुप्तकाशी थाना में तैनात पुलिसकर्मी प्रकाश आर्य को सौंपा। पुलिस कर्मी की ओर से एटीएम कार्ड पर अंकित नाम के आधार पर बैंक जाकर खाताधारक की जानकारी जुटाई तो खाताधारक का नाम आरती देवी पत्नी जसपाल लाल ग्राम खुमेरा से मोबाइल के जरिये संपर्क किया। आरती देवी गुप्तकाशी थाना पहुंची और दोनों कार्ड प्राप्त कर खुशी जताते हुए विपिन भट्ट और पुलिस कर्मियों का आभार जताया। पुलिस कर्मियों ने कार्ड धारक को समझाया कि वे एटीएमों कार्डो पर पासवर्ड अंकित न करें। ऐसा करने से कभी भी कार्ड खोने पर कोई भी व्यक्ति आपका कार्ड उपयोग में ला सकता है।