29 Jun 2025, Sun

लोडर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ने भी तोड़ा दम

देहरादून। चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास लोडर दुर्घटना में गंभीर घायल की मौत हो गयी है। हादसे के दौरान दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए। विकासनगर से लोडर त्यूणी की ओर जा रहा था। कोटी गांव में चालदा महाराज के समक्ष मनायी जानी वाली चार खतों की दीपावली के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कुछ लोग लोखंडी के पास लोडर में सवार हो गये। लोखंडी से करीब पांच सौ मीटर आगे जाते ही लोडर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था। तब दो लोगों जयपाल सिंह 26वर्ष पुत्र मोर सिंह निवासी जगथान और देवी सिंह जोशी 24वर्ष पुत्र राजू जोशी निवासी जगथान की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि गंभीर रूप घायल किशन सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी लोहारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान किशन सिंह की मौत हो गयी। जबकि छह अन्य लोगों में गोविंद सिंह, यशपाल सिंह, रोहित, संदीप, गुलाब सिंह सभी निवासी जगथान और मनीष निवासी लोहारी का उपचार चल रहा है। एसओ चकराता अनूप सिंह नयाल ने बताया कि तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *