देहरादून। उत्तरकाशी में उनियाल गांव जा रहा एक लोडर (ट्रक) भट्टीखाल के पास गहरी खाई में जा गिरा, इस घटना में एक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।
आपदा प्रबधंन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को एक लोडर चिन्यालीसौड़ से उनियाल गांव जा रहा रहा था, तभी भट्टीखाल के पास लोडर (ट्रक) अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के वक्त लोडर में 4 लोग सवार थे। जिनमें एक नेपाली मूल के नागरिक बीरू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के घायलों में रमेश (22 ) पुत्र कर्ण बहादुर, निवासी नेपाल. अंकित ( 21) पुत्र पूर्ण सिंह, निवासी नेपाल, विजय (25) पुत्र शिवदयाल निवासी नेपाल शामिल हंै।