विकासनगर। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया के सरला खड्ड पर काफी समय पहले बना पुल जर्जर हालत में हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। पुल के पिलर जगह-जगह से जर्जर हो चुके हैं। वहीं पुल के चारों ओर झाड़ियां ही झाड़ियां हैं। बता दें कि पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल का नव निर्माण होना बेहद जरूरी है। पुल काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है। लोगों का कहना है कि समय रहते अगर फुल का निर्माण नहीं हुआ तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासी मातबर सिंह पंवार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग पुल की जर्जर हालत से अनभिज्ञ है। विभाग को शीघ्र ही इस पुल का नवनिर्माण करवाना चाहिए। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने पुल का निरीक्षण करने की बात कही है।