6 Jul 2025, Sun

लोक निर्माण विभाग मुख्यालय को जर्जर व मियाद निकले पुलों की जानकारी नहीं

-उत्तराखंड में लो0नि0वि0 के अन्तर्गत 13 जिलों में कुल 1260 पैदल पुल तथा 2191 मोटर पुल
-सूचना अधिकार आवेदक से लो0नि0वि0 के 65 लोक सूचना अधिकारियोें से सूचना मांगने को कहा
देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न पुल जर्जर हालत में हैै तथा विभिन्न पुलों की सुरक्षा मियाद निकल चुकी हैै लेकिन इसकी पूर्ण संख्या की सूचना लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं हैै। सूचना मांगने पर सूचना आवेदक नदीम उद्दीन को जनपदवार पुलोें की संख्या की सूचना उपलब्ध कराते हुये विभाग के 65 लोक सूचना धिकारियों से जर्जर व मियाद निकले पुलों की सूचना लेने को कहा गया हैै।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय/प्रमुख अभियंता कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी से मियाद पूरी होे चुके, यातायात को असुरक्षित तथा जर्जर पुलों की जनपदवार संख्या की सूचना मांगी। इसके उत्तर में मुख्यालय के लोेक सूचना अधिकारी/वरिष्ठ स्टाफ अफिसर ने अपने पत्रांक 1242 दिनांक 29-08-2019 से जनपदवार पैदल तथा मोटर पुलों की संख्या की सूचना तो उपलब्ध करा दी लेकिन सुरक्षा मियाद पूरी हो चुके, जर्जर व यातायात को असुरक्षित पुलों की सूचना मुख्यालय पर उपलब्ध होने तथा प्रदेश के 65 अधिशासी अभियंता कार्यालयोें में उपलब्ध न होने के आधार पर नहीं उपलब्ध करायी तथा इन कार्यालयों की सूची देते हुये उन्हेें अलग से आवेदन कहने को कह दिया।
श्री नदीम को उपलब्ध प्रदेश के पुलों की सूचना के अनुसार प्रदेश में कुल एक लाख पांच हजार 359 मीटर लम्बाई के 3451 पुल हैै इनमें 43511.31 मीटर लम्बाई के 1260 पैदल पुल शामिल है। इसके अतिरिक्त 61847.78 मीटर कुल लम्बाई के 2119 मोटर पुल शामिल है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जिले कोे छोेड़कर सभी 11 जनपदों में पैदल पुल हैै। इसमें सर्वाधिक 216 पुल चमोली में, 186 पिथौैरागढ में, 166 पुल उत्तरकाशी जिले में  तथा 148 पुल पौड़ी जिले में स्थिित हैै। अन्य जिलों में टिहरी में 87, देहरादून में 23, रूद्रप्रयाग में 93, चम्पावत में 57, बागेश्वर में 119, अल्मोड़ा में 124, नैनीताल में 41 पुल शामिल है। उत्तराखंड के कुल 2119 मोटर पुलों में 312 राष्ट्रीय राज मार्गाें पर स्थित है जबकि 1879 जनपदों  में अन्य मार्गांे पर स्थित हैै। सर्वाधिक 215 मोटर पुल जनपद अल्मोड़ा में, 198 बागेश्वर जनपद में, 193 चमोली में, 189 पौड़ी में, 187 टिहरी मेें स्थित हैै जबकि अन्य जनपदोें में 153 उत्तरकाशी, 146 देहरादून, 86 हरिद्वार, 11 पिथौरागढ, 71 चम्पावत, 128 नैनीताल, 145 उधमसिंह नगर जिले में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *