यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लॉक के कुर्माथा गांव के लोगों ने लॉकडाउन के बीच ही श्रमदान के जरिए पांच किमी सड़क बनाकर, अपने गांव को सड़क मार्ग से जोड़ दिया है। राजधानी देहरादून से महज 65 किमी दूर स्थित पौड़ी यमकेश्वर ब्लॉक के कुर्माथा गांव में आजादी के 70 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई थी। जबकि यह गांव स्वतंत्रता संग्राम स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट का गांव भी रहा है। गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को पांच किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चलनी पड़ती थी। इधर, लॉकडाउन के दौरान ही खाली बैठे युवाओं ने नव युवक मंगल दल के बैनर तले गांव को अब दोपहिया सड़क से जोड़ दिया है। युवाओं ने बिना किसी की मदद लेकर, सड़क बनाकर मिसाल पेश की है। इधर, ग्राम प्रधान रीना देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर, गांव में एलोपैथिक अस्पताल खोलने की मांग की है।