2 Jul 2025, Wed

लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे कुछ व्यापारी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

देहरादून। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान जहां शासन-प्रशासन ने खाद्य सामग्री, फल-सब्जी की दुकानें और डेयरी सुबह 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक खुली रखने के आदेश दिए हुए हैं, वहीं कुछ व्यापारी प्रशासन के इन आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। कुछ व्यापारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। ऐसी ही एक दुकान देहरादून में देहराखास में है। देहराखास में नारंग बैकर्स के नाम से चल रही यह दुकान लाॅकडाउन के बावजूद 24 घंटे खुली है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की लेकिन पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह दुकान पटेलनगर कोतवाली के समीप स्थित है। स्थानीय लोगों की यह भी शिकायत है कि इस दुकान पर सामान ओवररेट में बेचा जा रहा है। शिकायत के बावजूद उक्त दुकान स्वामी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोगों में रोष है। उनका कहना है कि दुकानदार द्वारा मनमानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *