4 Jul 2025, Fri

लाॅकडाउन का उल्लंघन युवकों को पड़ा भारी, कराई उठक-बैठक

मसूरी। लाॅकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर बेवजह घूमने वालों को एसडीएम मसूरी ने मंगलवार सुबह दंडित किया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से निजात के लिए लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराया। चैराहों पर गश्त कर रहे एसडीएम मसूरी और पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वाले दो युवकों को मसूरी कैमल बैक रोड पर पकड़ा।
 उनको दंड स्वरूप कान पकड़ कर उठक-बैठक व 100 पुशअप लगवाये और घर में रहने की सलाह दी। एसडीएम की इस कार्रवाई से बेवजह बाइक से घूमने वालों में हड़कंप देखा गया। मालूम हो कि पहाड़ों की रानी मसूरी में लाॅकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह किराना एवं सब्जी की दुकान खुलने के बाद थोड़ी चहल-पहल तो होती है, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद सड़कें पूरी तरह शांत हो जाती है। कहीं से भी किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं होती है। एसडीएम व पुलिस लगातार गश्त कर रही है। मसूरी एसडीएम वरूण चैधरी और मसूरी कोतवाल विद्याभूशण नेगी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की गाड़ी शहर से लेकर मसूरी के आसपास के  इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर से भी लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *