रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के चिरबिटिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। रुद्रप्रयाग से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिरबिटिया में मिट्टी में दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है।  हादसे के बाद से महिलाओं के घर कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाएं दोपहर में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परजिन उन्हें ढूंढ़ने के लिए गए। फिर पता चला कि महिलाएं मिट्टी में ही दब गई हैं। बताया जा रहा है लुठियाग गांव की तीन महिलाएं गांव के पास ही मिट्टी लेने गई। इसी बीच अचानक ऊपर पहाड़ी दरकने के कारण तीनों महिलाएं खान में ही दब गई। इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डीडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई है। मौके पर मिट्टी हटाने का काम चल रहा है। करीब दो घंटे रेस्क्यू कर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए।
आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं। इधर, एसडीएम जखोली परमानंद की मौजूदगी में तीनों शवों को निकाल दिया गया है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जाएगा।