27 Aug 2025, Wed

रुद्रपुर में दो मकानों पर प्राधिकरण की कार्रवाई

रुद्रपुर। सोमवार को प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कालोनी में जाति विशेष समुदाय के लोग मकान को धार्मिक स्थल का रूप देने का प्रयास कर रहे थे। सूचना पर प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस को लेकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों मकानों को सील कर दिया। साथ ही चेतावनी भी दी है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र फाजलपुर महरौला की प्रीत विहार कालोनी में एक समुदाय के लोग दो मकानों को धार्मिक स्थल का रूप देने का प्रयास कर रहे थे। इसकी सूचना कालोनी से ही किसी व्यक्ति ने प्राधिकरण विभाग को दी। इस पर प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में टीम पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। प्राधिकरण टीम व पुलिस को देख वहां पर हड़कंप मच गया। पुलिस को देख वहां से लोग इधर-उधर हो गये। सचिव के मुताबिक दोनों मकान को सील कर दिया और चेतावनी दी अगर दोबारा इस तरह का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उधर खुफिया विभाग भी मौके पर पहुंच गया। सूत्रों के मुताबिक मकान को धार्मिक स्थल का रूप देने की कार्रवाई से खुफिया विभाग पहले ही प्रशासन को अवगत करा चुका था। कार्रवाई भी खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *