रुद्रपुर। रुद्रपुर के खेड़ा में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने शनिवार को कोतवाली से जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। रुद्रपुर,केलाखेड़ा, बाजपुर, जसपुर, खटीमा, किच्छा में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रुद्रपुर के खेड़ा स्थित धार्मिक स्थल में नमाज के बाद प्रदर्शन किया। देश के कई हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को देखते हुए हरिद्वार में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस बीच जेल ले जाते वक्त कोतवाली में समर्थित लोगो ने भीड़ लगा दी। जिस पर पुलिस टीम ने सभी को खदेड़ा।
शुक्रवार को नमाज के बाद खेड़ा में बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन का प्रयास किया था। पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर उन्होंने खेड़ा में उपद्रव शुरू कर दिया। पुलिस की सख्ती के बाद वे आगे नहीं बढ़ पाए। इस दौरान लोगों की पुलिस के जाने के बाद शाम 4 बजे फिर एकत्र होने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था।
शुक्रवार की शाम प्रवीण कुरेशी उर्फ साबिर पुत्र निवासी भूत बंगला रुद्रपुर, अरबाज निवासी खेड़ा, इरशाद निवासी श्याम टॉकीज रोड, आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप मुकीम निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा सहित डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को कोतवाली से पुलिस ने पांचों आरोपियों को सीधे जेल भेज दिया।
इस दौरान काफी देर तक समर्थक कोतवाली में डटे रहे। कुछ देर बाद जब गाड़ी चली गई तो वह लोग भी गाड़ी के पीछे चल दिए। कोतवाली के अंदर से पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा कुछ देर बाद सभी गायब हो गए।
एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थानों और कोतवाली प्रभारियों को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। साथ ही किसी भी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पांच से अधिक स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी।