देहरादून। उत्तराखंड के लिए आज एक सुखद खबर है जब प्रदेश में आज गत दिनों की मुकाबले कोरोना के पॉजिटिव केस कब मिले। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 365 मरीज पॉजिटिव आये, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 49248 हो चुकी है, जबकि इनमें से 39836 मरीज स्वस्थ भी हुए। अभी भी 8544 मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घण्टे में ही 801 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घण्टे में कोविड़ संक्रमित 14 मरीजों की मौत के साथ ही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 625 हो गयी है । आज 7776 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 9919 नए सैम्पल जांच के लिए कोविड़ लैब्स में भेजे गए हैं । 13650 सैम्पल की रिपोर्ट आनी है ।
आज देहरादून जनपद से 62, उधमसिंह नगर से 53, नैनीताल से 50, हरिद्वार से 44, चमोली से 41, पौड़ी गढ़वाल से 39, रुद्रप्रयाग से 26, चंपावत से 14, अल्मोड़ा से 13, पिथौरागढ़ से 9,उत्तरकाशी 7, बागेश्वर से 6 और टिहरी गढ़वाल से 01 मामला मिला।