डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर भानीयावाला कोटि क्षेत्र में हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रभारी प्राचार्य डा. संतोष वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग लेने से स्वयंसेवी के व्यक्तिव का विकास होता है, साथ ही अनुशासन में रहने का अभ्यास भी होता है।
प्रधानाचार्य एम एस गुसांई ने कहा कि हम पूरे मनोयोग से कार्य करते है तो इसके परिणाम उच्च कोटि के होते हैं। सभासद संदीप नेगी वा सभासद ईश्वर रोथान भी उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे। उन्होंने हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय से डॉक्टर कंचन सिंह वा डॉक्टर पूनम पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा ने किया। धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नूर हसन ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवी पवन तिवारी , गौरव सोनाली काला, गुंजन सेठी, रश्मि ममगाईं, अमीषा राणा, ब्रजमोहन वा ममता उपस्थित रहे।