3 Aug 2025, Sun

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा। आगामी 25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त तहसील मुख्यालयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह बात अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एल0 फिरमाल ने मतदाता दिवस के अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि इस दिन समस्त स्कूलों, शैक्षणिक कार्यक्रमों, सरकारी विभागो एवं कार्यालयों आदि में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयाजित होंगे। उन्होंने शिक्षा, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग आपसी समन्वय करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिये कि इस दिन जनपद मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी साथ ही समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी अपने सुविधानुसार रैली का आयोजन करेंगे। यह रैली प्रातः 9ः30 बजे से चैघानपाटा से आयोजित होगी जिसमें सभी अधिकारियों व स्थानीय लोगो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसके पश्चात् 11ः00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में मतदाता दिवस की शपथ व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रैली के अलावा निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन नये मतदाताओं व बुजर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया जाय। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जाने हेतु प्रेरित किया जाय साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधा के बारे में बताया जाय। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी इस कार्यक्रम हेतु सहयोग लिया जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों में बीएलओ मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करेंगे साथ ही नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाय। युवा कल्याण अधिकारी को युवक एवं महिला मंगल दलो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता दिवस आयोजित कराने के निर्देश दिये। बैठक में मतदाता दिवस को भव्य रूप देने के लिए अन्य गतिविधियों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, जिला शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *