29 Jun 2025, Sun

देहरादून। आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली मुख्य सचिव बन गयी है। सरकार ने नये मुख्य सचिव के रूप में राधा रतूड़ी को तैनाती दी हैं। आज इसका आदेश जारी कर दिया गया है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो आज पूरा हो गया। उत्तराखंड को राधा रतूड़ी के रूप में पहली महिला मुख्य सचिव मिलीं हैं। जो कि प्रदेश की 18वीं सीएस बनाई गई हैें। राधा रतूड़ी का कार्यकाल मार्च 2024 तक है। माना जा रहा है कि उनको भी एक्सटेंशन दिया जा सकता है।

मध्यप्रदेश काडर की रही राधा के काडर परिवर्तन के चलते अपने 88 बैच में सबसे नीचे पायदान पर आ गई थी। जिस वजह से वे अब तक मुख्य सचिव पद की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई थी। वरिष्ठता में सबसे ऊपर इस समय अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ही हैं। वैसे तो आईएएस आनंद बर्द्धन भी अपर मुख्य सचिव हैं, लेकिन वह वरिष्ठता में आईएएस राधा रतूड़ी से काफी पीछे हैं। बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राधा रतूड़ी अपनी सादगी के लिए सभी नौकरशाही के बीच काफी अलग और प्रसिद्ध मानी जाती हैं। 88 बैच की रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी भी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे। जो कि उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।

राधा रतूड़ी ने पदभार ग्रहण किया

नवनियुक्त मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी को पदभार सौंपा। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का कहना है कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को आगे ले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि की दिशा में एक टीम के रूप में कार्य करते हुए देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में लगातार कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  आर. के. सुधांशु, सचिव  शैलेश बगोली, अरविंद सिंह ह्यांकी,  राधिका झा आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *