25 Aug 2025, Mon

राज्य अतिथियों के लिए खुला अटल बिहारी वाजपेई अतिथि गृह 

-देहरादून में स्थित बीजा गेस्ट हॉउस की तरह हरिद्वार जिला प्रशासन का नहीं इस पर कोई नियंत्रण
हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य में अतिथियों के आगमन पर खास कर देवभूमि में प्रवास के लिए अब किसी भी प्रकार की दिक्क्त नहीं आने वाली ,क्योकि सालो से निर्मित होने के बाद से अपने खुलने की राह देख रहे अतिथि गृह को गत 16 दिसम्बर को राज्य अतिथियों के लिए खोल दिया गया। जिसको लेकर राज्य सम्पति विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों सहित समस्त अधिकारियो को सूचित भी किया है,पर इस अतिथि गृह का आवंटन देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हॉउस की तरह राज्य सम्पति अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जबकि देवभूमि हरिद्वार में पहले से मौजूद राज्य अतिथि गृह डामकोठी दव . 1 का आवंटन जिलाधिकारी हरिद्वार और राज्य सम्पति अधिकारी देहरादून द्वारा किया जाता रहा है।
आपको बता दे कि 2016 में नगर निगम मायापुर , हरिद्वार में तैयार अतिथि गृह अपने खुलने की राह देख रहा था। अन्तोगत्वा एक लम्बे इंतजार के बाद यह अतिथि गृह उत्तराखण्ड के शहरी विकास मन्त्री और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक के अथक प्रयासों से इसका नाम स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखा गया है। 24 कमरों के माध्यम से अत्याधुनिक सुख -सुविधाओं से सुसज्जित इस अतिथि गृह में 4 सूट अतिविशिष्ठ अतिथियों के लिए और 20 रूम  विशिष्ठ अतिथियों के लिए साथ में 52 सिंगल डॉरमेट्री सहित 60 व्यक्तियों की क्षमता वाला बैठक कक्ष ,30 व्यक्तियों के क्षमता वाला प्रतीक्षालय और एक साथ 30 लोगो के लिए डाइनिंग हाल मौजूद है। इस सबके बावजूद एक साथ 50 गाड़ियों के खड़ी करने कि व्यवस्था इसके पार्किंग में है। 12 स्टाफ की मदद से संचालित इस अतिथि गृह में दो लिफ्ट भी लगे है। अटल बिहारी बाजपेई राज्य अतिथि गृह के प्रभारी ध् व्यवस्थापक के रूप में डामकोठी दव -1 के प्रभारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा को बनाया गया है। परन्तु इसका संचालन डामकोठी  दव -1 की तरह हरिद्वार जिला प्रशासन के पास ना रहते हुए देहरादून में स्थित बीजा गेस्ट हॉउस की तरह राज्य सम्पत्ति विभाग के पास होगा।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के सचिव अरविन्द सिंह यांकी और अपर सचिव ध् राज्य सम्पत्ति अधिकारी प्रदीप सिंह रावत द्वारा गत माह इस गेस्ट हॉउस का निरिक्षण करने के उपरांत 16 दिसम्बर को राज्य अतिथियों के लिए खोला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *