25 Aug 2025, Mon

राज्यमंत्री रेखा आर्य का बनाया फर्जी एफबी अकाउंट, भेजे मैसेज

देहरादून। दुनियाभर में सैलीब्रिटिज व नेताओं के फर्जी सोशल मीडिया पर खाते बनाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। साथ ही फर्जी एकाउंट बनाकर सैलीब्रिटिज की मानमर्यादाओं के साथ खुले आम खिलवाड कर रहे हैं। यहां यह भी कहना होगा कि फेसबुक व अन्य सोशल साइटों पर लोग अकसर गूगल से चित्र लेकर अपनी प्रोफाइल पर लगाते है। साथ ही गलत नाम व पता लिखकर लोगों के साथ फर्जीवाडे जैसे गतिविधियों को अन्जाम देते है। जिस पर साइबर सैल आज तक शिकंजा नहीं कस पाया। सोशल साइटों पर बनाई गयी प्रोफाइल इंसान की खुद की फोटो हो इसकी अनिवार्यता लागू नही हो पाई है। जिससे अब भी लोग फेक एंकाउटों से फर्जीवाडे का शिकार बन रहे हैं। उत्तराखंड की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेज भेजे गए। मामला बुधवार रात का है। इस बाबत राज्य मंत्री रेखा आर्या ने एसएसपी देहरादून को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि बुधवार की रात उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट से कई लोगों को मैसेज भेजे गए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गत 10 जनवरी को उनका इंस्टग्राम अकाउंट भी हैक किया गया था। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम को दी थी। जिसमें कार्रवाई आपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *