30 Jun 2025, Mon

रक्षा मंत्री ने बीआरओ निर्मित 35 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया

जोशीमठ (चमोली) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के चमोली में 7 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (BRO) निर्मित 35 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने यहीं से वर्चुल माध्यम से बीआरओ द्वारा देश के विभिन्न जगह पर बनाए गए पुल और छह सड़कों का लोकार्पण किया। रक्षा मंत्री दोपहर को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंचें और वहां से सड़क मार्ग से ढाक पहुंचकर पुल सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए उत्तराखण्ड सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सराहनीय कार्य किए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़क और पुल किसी भी देश की जीवन रेखा हैं और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रक्षा मंत्री ने अपने परिवारों से दूर रहकर प्रतिकूल और कठिन इलाकों में कार्य करने के लिए बीआरओ जवानों की सराहना की।

उन्‍होंने कहा कि बीआरओ रक्षा बलों की रणनीतिक आवश्‍यकताओं को पूरा कर सीमावर्ती इलाकों में सड़कों और पुलों के निर्माण और उनके रखरखाव के जरिये सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही है। साथ ही रक्षामंत्री द्वारा सेना के जवानों व बीआरओ के श्रमिकों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

जनपद चमोली में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ढ़ाक नाले में स्टील गार्डर पुल का  रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने विधिवत शुभारंभ कर देश को समर्पित किया गया है साथ ही भापकुंड़ और रिमखिम में निर्मित पुलों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।

सेना, आईटीबीपी के साथ सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए बीआरओ द्वारा ढ़ाक नाले पर 93 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल का निर्माण किया गया। इससे सीमा की अग्रिम चौकी नीति पास, रिमखिम सहित अन्य जगहों पर आवाजाही सुगम हो जाएगी। पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में प्रारम्भ हुआ व 17.80 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी, सीडीएस लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, बीआरओ महानिदेशक रघु श्रीनिवासन, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *